हाइड्रोकार्बन के प्रकारो को समझाइए
Answers
Answered by
0
हाइड्रोकाब्रन कार्बनिक यौगिक होते हैं जिन्हें हाइड्रोजन और कार्बन के सरल संयोजन से प्राप्त किया जाता है जैसे पेट्रोल, डीजल और केरोसिन तेल आदि | आमतौर पर इसे दो श्रेणियों में बांटा जाता है– एलिफैटिक (aliphatic) हाइड्रोकार्बन और एरोमैटिक (aromatic) हाइड्रोकार्बन |
हाइड्रोकार्बन के प्रकार
एलिफैटिक हाइड्रोकार्बनः यह खुली श्रृंखला (ओपन चेन) हाइड्रोकार्बन होता है जिसमें कोई गंध नहीं होती | इसे दो समूहों में बांटा जा सकता है– संतृप्त हाइड्रोकार्बन या एल्केन या पैराफिन और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन |
संतृप्त हाइड्रोकार्बन या एल्केन यापैराफिनः इसे एल्केन या पैराफिन भी कहते हैं | पैराफिन एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ होता है कम सक्रिए और संतृत्प हाइड्रोकाबन के कम सक्रियता के कारण इन्हें पैराफिन कहते हैं | संतृप्त हाइड्रोकार्बन की श्रृंखला के सदस्यों को जो आम सूत्र दिया जाता है वह है– CnH2n+2. इसमें n श्रृंखला के सदस्यों की संख्या है | मिथेन, इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन, पेंटेन आदि जैसे कार्बनिक यौगिक संतृत्प हाइड्रोकार्बन होते हैं जिसमें कार्बन के सभी परमाणु एक दूसरे से एकल सहसंयोजक बंधन (बॉन्ड) से जुड़े रहते हैं |
असंतृप्त हाइड्रोकार्बनः एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन के वैसे यौगिक जिसमें कार्बन के परमाणु दो या तीन सहसंयोजक बॉन्ड वाले होते हैं | असंतृत्प हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं | यह भी दो प्रकार का होता है– एल्कीन्स या ओलेफिन, एसिटिलीन हाइड्रोकार्बन या अल्काइन्स |
क) एल्कीन्स या ओलेफिनः असंतृप्त एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन के वैसे यौगिक जिनमें कार्बन के परमाणु के दो सहसंयोजक बॉन्ड होते हैं इथाइलीन हाइड्रोकार्बन्स या ओलेफिन या एल्कीन्स कहलाते हैं | इस श्रृंखला के सदस्यों का आम सूत्र CnH2n है | कार्बनिक यौगिक इथाइलीन (C2H4 ) एल्कीन्स का उदाहरण है |
ख) एसिटिलीन हाइड्रोकार्बन याअल्काइन्सः असंतृप्त एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन के वैसे यौगिक जिनमें कार्बन के परमाणु के तीन सहसंयोजक बॉन्ड होते हैं एसिटिलीन या अल्काइन्स कहलाते हैं | इस श्रृंखला के सदस्यों का आम सूत्र CnH2n-2 है| कार्बनिक यौगिक एसिटिलीन (C2H2 ) या इथेन इस हाइड्रोकार्बन का सबसे सरल उदाहरण है |
सुगंधित हाइड्रोकार्बनः यह बंद श्रृंखला (क्लोज्ड चेन) वाला हाइड्रोकार्बन होता है जिसमें एक खास प्रकार की गंध होती है. हाइड्रोजन और कार्बन से बने एवं बेंजीन जैसी शाखाओं वाले हाइड्रोकार्बन के यौगिक सुगंधित हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं| इस श्रृंखला के सदस्यों का आम सूत्र CnH2n-2 है| बेंजीन, टॉल्यूनि, नेपथालीन, एंथ्रासीनीन आदि जैसे कई यौगिक हैं जो सुगंधित हाइड्रोकार्बन के उदाहरण हैं | इनमें बेंजीन सबसे सरल उदाहरण है | कभी– कभी सुगंधित हाइड्रोकार्बन को एरीन्स भी कहा जाता है|
pls mark on brain list pls pls
हाइड्रोकार्बन के प्रकार
एलिफैटिक हाइड्रोकार्बनः यह खुली श्रृंखला (ओपन चेन) हाइड्रोकार्बन होता है जिसमें कोई गंध नहीं होती | इसे दो समूहों में बांटा जा सकता है– संतृप्त हाइड्रोकार्बन या एल्केन या पैराफिन और असंतृप्त हाइड्रोकार्बन |
संतृप्त हाइड्रोकार्बन या एल्केन यापैराफिनः इसे एल्केन या पैराफिन भी कहते हैं | पैराफिन एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ होता है कम सक्रिए और संतृत्प हाइड्रोकाबन के कम सक्रियता के कारण इन्हें पैराफिन कहते हैं | संतृप्त हाइड्रोकार्बन की श्रृंखला के सदस्यों को जो आम सूत्र दिया जाता है वह है– CnH2n+2. इसमें n श्रृंखला के सदस्यों की संख्या है | मिथेन, इथेन, प्रोपेन, ब्यूटेन, पेंटेन आदि जैसे कार्बनिक यौगिक संतृत्प हाइड्रोकार्बन होते हैं जिसमें कार्बन के सभी परमाणु एक दूसरे से एकल सहसंयोजक बंधन (बॉन्ड) से जुड़े रहते हैं |
असंतृप्त हाइड्रोकार्बनः एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन के वैसे यौगिक जिसमें कार्बन के परमाणु दो या तीन सहसंयोजक बॉन्ड वाले होते हैं | असंतृत्प हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं | यह भी दो प्रकार का होता है– एल्कीन्स या ओलेफिन, एसिटिलीन हाइड्रोकार्बन या अल्काइन्स |
क) एल्कीन्स या ओलेफिनः असंतृप्त एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन के वैसे यौगिक जिनमें कार्बन के परमाणु के दो सहसंयोजक बॉन्ड होते हैं इथाइलीन हाइड्रोकार्बन्स या ओलेफिन या एल्कीन्स कहलाते हैं | इस श्रृंखला के सदस्यों का आम सूत्र CnH2n है | कार्बनिक यौगिक इथाइलीन (C2H4 ) एल्कीन्स का उदाहरण है |
ख) एसिटिलीन हाइड्रोकार्बन याअल्काइन्सः असंतृप्त एलिफैटिक हाइड्रोकार्बन के वैसे यौगिक जिनमें कार्बन के परमाणु के तीन सहसंयोजक बॉन्ड होते हैं एसिटिलीन या अल्काइन्स कहलाते हैं | इस श्रृंखला के सदस्यों का आम सूत्र CnH2n-2 है| कार्बनिक यौगिक एसिटिलीन (C2H2 ) या इथेन इस हाइड्रोकार्बन का सबसे सरल उदाहरण है |
सुगंधित हाइड्रोकार्बनः यह बंद श्रृंखला (क्लोज्ड चेन) वाला हाइड्रोकार्बन होता है जिसमें एक खास प्रकार की गंध होती है. हाइड्रोजन और कार्बन से बने एवं बेंजीन जैसी शाखाओं वाले हाइड्रोकार्बन के यौगिक सुगंधित हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं| इस श्रृंखला के सदस्यों का आम सूत्र CnH2n-2 है| बेंजीन, टॉल्यूनि, नेपथालीन, एंथ्रासीनीन आदि जैसे कई यौगिक हैं जो सुगंधित हाइड्रोकार्बन के उदाहरण हैं | इनमें बेंजीन सबसे सरल उदाहरण है | कभी– कभी सुगंधित हाइड्रोकार्बन को एरीन्स भी कहा जाता है|
pls mark on brain list pls pls
arjuntomarjaat:
Hii
Similar questions