Biology, asked by hadelschool8467, 11 months ago

हाइड्रा में मुकुलन को उदाहरण सहित समझाइए

Answers

Answered by sidharth56
20

Answer:

जलव्याल (हाइड्रा) निडेरिया संघ का जन्तु है। इस जलीय जन्तु का आकार कुछ मिलीमीटर का होता है तथा इनके अध्ययन के लिए सूक्ष्मदर्शी यंत्र की आवश्यकता पड़ती है। इनमें प्रजनन की क्रिया अलैंगिक जनन से होती है।तथा हाइड्रा में शरीर अनेक टुकड़ो में विभक्त हो जाता है तो प्रत्येक भाग बृद्धि कर के नए जीव में विकसित हो जाता है,यह भी अलैंगिक जनन की एक विधि है जिसे पुनरुद् भवन कहते है।इनके शरीर में अलग से मलोत्सर्ग प्रणाली नहीं होता है। इसके शरीर में बनने वाला उत्सर्जी पदार्थ विसरण विधि द्वारा शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है।

hope it helps u mark as brainliest n follow plz.

Answered by Surnia
8

हाइड्रा में मुकुलन इस प्रकार है:

स्पष्टीकरण:

  • हाइड्रा छोटे, ताजे-पानी वाले जीवों का एक जीन है, जिन्हें फ़ाइनलम सिनीडारिया के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है।
  • जेलीफ़िश के रूप में ऐसे जीवों से संबंधित होने के अलावा, उन्हें अपने छोटे, ट्यूब के आकार के निकायों की विशेषता है, जिनमें एक छोर पर कई टेंटलेस होते हैं।
  • जब भोजन बहुतायत से होता है, तो कई हाइड्रा शरीर की दीवार में कलियों का निर्माण करके अलैंगिक रूप से प्रजनन करते हैं, जो कि छोटे वयस्क होते हैं और परिपक्व होने पर टूट जाते हैं।

हाइड्रा के बारे में अधिक जानें:

प्रश्न 62. हाइड्रा में प्रजनन होता है -

(अ) मुकुलन द्वारा (ब) द्विखंडन द्वारा

(स) संलयन द्वारा (द) कायांतरण द्वारा: https://brainly.in/question/14754443

मुकुलन क्या है? इस विधि द्वारा हाइड्रा में जनन को समझाएँ।​: https://brainly.in/question/12530902

Similar questions