हाइड्रा में प्रजनन किस विधि द्वारा होता है
Answers
Answered by
15
इनमें प्रजनन की क्रिया अलैंगिक जनन से होती है। तथा हाइड्रा में शरीर अनेक टुकड़ो में विभक्त हो जाता है तो प्रत्येक भाग बृद्धि कर के नए जीव में विकसित हो जाता है,यह भी अलैंगिक जनन की एक विधि है जिसे पुनरुद् भवन कहते है। इनके शरीर में अलग से मलोत्सर्ग प्रणाली नहीं होता है।
Answered by
0
हाइड्रा में प्रजनन अलैंगिक प्रकार से होता है।
- प्रजनन के लिए हाइड्रा का शरीर टुकड़ों में विभाजित हो जाता है । उसके बाद प्रत्येक हिस्से की वृद्धि होती है व उसमे से नया हाइड्रा बनता है।
- हाइड्रा के शरीर में अनेक बार विभाजन की प्रक्रिया से एक उभार बन जाता है। इस उभार को बड अथवा मुकुल कहा जाता है।यह मुकुल धीरे धीरे आकार में बड़ा हो जाता है व नए हाइड्रा में विकसित हो जाता है।
- हाइड्रा निडेरिया गुट का जीव है। यह आकार में केवल कुछ सेंटीमीटर होता है। हाइड्रा का अध्ययन करने व निरीक्षण करने के लिए सूक्ष्मदर्शी की आवश्यकता पड़ती है। इस जलव्याल भी कहा जाता है।
#SPJ6
Attachments:
Similar questions