हाई स्कूल के प्राचार्यको साला शुल्क से मुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखिए
Answers
Answer:
सेवा में,
प्रधानआचार्य जी
स्कूल का नाम.....,
स्थान...........,
महोदया,
मेरा नाम........ है। मैं कक्षा...... विद्यार्थी हूँ।
मेरे पिताजी किसान है। उनकी रोज की आय ₹200 है। मैं आपके विद्यालय में हाई स्कूल में पढ़ता हूं तथा मै पिछले बोर्ड में अच्छे अंको से उतीण हुआ था। मैं इस बार भी अच्छे से मेहनत कर रहा हूं और इस साल भी अच्छे प्रतिशत से उतीण होउगा आपके विद्यालय का नाम ऊंचा करुंगा।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरी हाई स्कूल की शुल्क को माफ करें।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम-.....
कक्षा-.......
रोल नंः ......