हे ईश्वर, हम बच्चे हैं
सिर झुकाकर वन्दना करते हैं।
हाथ में पुष्प, मन में भक्ति
प्यार से तुमको अर्पित करेंगे।
हमें विद्या दो, बत दो, बुद्धि दो
खुशी से रहना सिखा दो।
दुख, भय, घृणा दूर भगा दो,
सबको गले लगाना सिखा दो ।
मन में सद्गुणों को भर दो।
आपस में मिल जुलकर रहना सिखा दो
हम सदा बढ़ाएँगे देश का मान
हम सदा करेंगे तेरे वंदन ॥
Answers
Answered by
1
Answer:
hello nice कविता
MARK ME BRAINLIEST
Answered by
0
Nice line bro
true thoughts
Similar questions