Science, asked by jass5854, 1 year ago

हैजा कौनसे जीवाणुओं से फैलता है? इसके लक्षण क्या हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

हैजा एक संक्रामक बीमारी है, वाइब्रियो कॉलेरी नामक जीवाणु से फैलता है |

इसके लक्षण  

उलटी लगना , दस्त लगना ,शरीर में जल की कमी , प्यास लगना , बुखार आना , शरीर में जल की कमी |  

हैजा एक संक्रामक रोग है तथा यह दूषित जल और भोजन से फैलता है | चारों तरफ़ पानी , नमी , और गन्दगी फ़ैल जाती है जिसके कारण अनेक प्रकार के जीवाणु और कीटाणु, रोगाणु पैदा हो जाते है | उस जगह का पानी भोजन सब दूषित हो जाता है , जिसका प्रयोग करने से हैजा फ़ैल जाता है |

Similar questions