Hindi, asked by brainyuyuyuiy, 1 month ago

हाजिर जवाबी कौन सी संज्ञा है​

Answers

Answered by pgpc
0

हाजिर जवाबी में हाजिर संज्ञा है । क्योकिं यह जवाबी (जवाब) का गुण बता रही है इसलिए यह गुणवाचक संज्ञा है ।

Answered by UsmanSant
0

हाजिर जवाबी में गुण वाचक संज्ञा है।

  • संज्ञा का शाब्दिक अर्थ होता है नाम। अर्थात किसी भी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, भाव , द्रव्य आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
  • हाजिर जवाबी का अर्थ है किसी भी सवाल का जवाब मौजूद होना और यह एक गुण है। इसलिए इसे गुणवाचक संज्ञा के अंतर्गत आता है।
  • संज्ञा 5 प्रकार की होती है।
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा, जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा अथवा गुण वाचक, द्रव्यवाचक और समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा।
  • जिन संज्ञा शब्दों से किसी गुण, भाव आदि का पता चले उसे गुण वाचक संज्ञा कहते हैं।
  • उदाहरण— क्रोध, मोह, लोभ, भय, इत्यादि।

#SPJ2

Similar questions