Hindi, asked by svetaKumari, 7 hours ago

हैं जनम लेते जगह में एक ही ।
एक ही पौधा उन्हें है पालता ।।
रात में उन पर चमकता चाँद भी ।
एक ही - सी चाँदनी है डालता ।।
मेह उन पर है बरसता एक - सा ।
एक - सी उन पर हवाएँ हैं वहीं ।।
पर सदा ही यह दिखाता है हमें ।
ढंग उनके एक से होते नहीं ।।
छेदकर काँटा किसी की उँगलियाँ ।
फाड़ देता है किसी का वर वसन ।।
प्यार - डूबी तितलियों का पर कतर ।
भौर का है वेध देता श्याम तन ।।
फूल लेकर तितलियों को गोद में ।
भौंर को अपना अनूठा रस पिला ।।
निज सुगंधों औ ' निराले रंग से ।
है सदा देता कली जी की खिला ।।
है खटकता एक सबकी आँख में
दूसरा है सोहता सुर - सीस पर ।।
किस तरह कुल की बड़ाई काम दे ।
जो किसी में हो बड़प्पन की कसर ।।
इस कविता का भावार्थ​

Answers

Answered by sanapbhaginath1976
0

Answer:

चीन sh g u हेच dj sh tu करू रद्द tu गडगडले हे get the g did tej हे g yeh रद्द उडीद रिक्षा उद्घोष दुख नाही हे मला माहित आहे ना मग ते कोणत्याही प्रकारचा आहे mhanje नमस्कार

Similar questions