Hindi, asked by jagrutikamble29, 6 months ago


४) झरने का वर्णन अपने शब्दों मे लिखो​

Answers

Answered by jainnishank592004
0

Answer:

रना बहते हुए पानी का स्त्रोत है देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। झरने की उतप्ति नदियों के बहते पानी की किसी भारी चट्टान से टकराने पर होती है। जब नदी का पानी उस चट्टान को हिला नहीं पाता तो वह गुरत्वाकर्षण बल के कारण नदियों के किनारे से बहने लगता है और झरने का रूप ले लेता है। झरने भी बहुत से प्रकार के होते हैं। कुछ की उत्पति नदियों के चट्टान से टकराने से होती है तो कुछ बर्फ के पहाड़ो के पिघलने से उत्पन्न होते हैं। कुछ कुछ झरने तो गर्म पानी के भी होते हैं। झरनों से बहने वाले पानी से नीचे झील बन जाती है। झरने कहीं पर भी पाए जा सकते हैं। दुनिया का सबसे बड़ा झरना एंजलस फॉल्स जबाँ से पानी गर्मी के दिनों में नीचे आते आते भाप बन जाता है और भारत में सबसे बड़ा झरना दुधसागर है। बड़े झरनों की आवाज बहुत जोर से आती है और कई लोगों को वह संगीत के जैसी लगती है।

Answered by singhkumarnarendra0
0

Answer:

jharna ek bhut acchi chij he or vo behte hua bhut accha lagta he

Similar questions