Hindi, asked by brajarajmohanty452, 1 month ago


(
कोरोना महामारी में अपने मित्र के कोरोनाग्रस्त पिता का हाल चाल
पूछने हेतु
अपने मित्र को पत्र लिखिए।
पालका कायायोगा कर​

Answers

Answered by bhatiamona
0

कोरोना महामारी में अपने मित्र के कोरोनाग्रस्त पिता का हाल चाल पूछने हेतु अपने मित्र को पत्र लिखिए।

हाउस नंबर 23/3 ,

सेक्टर- 02 न्यू शिमला ,

शिमला |

प्रिय मित्र अंशुल ,

                              हेल्लो अंशुल कैसे हो ? आशा करता हूँ , आप अपने स्थान में सुरक्षित हो | पिछले पत्र में तुमने बताया था कि तुम्हारे पिता जी कोरोनाग्रस्त हो गए थे | अब तुम्हारे पिता जी कैसे है ? अब उनकी तबीयत में कैसा सुधार है ? आशा करता हूँ , अंकल जी अब सुरक्षित हो गए होगें | तुम उनका बहुत ध्यान रखना | समय-समय पर उनका खाने से लेकर सारा ध्यान रखना | यह समय ही ऐसा है , हमें इस समय में ध्यान रखने की बहुत जरूरत है |  पत्र में अंकल जी के तबियत के बारे में जरुर लिखना |

अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा मित्र ,

रमेश |

           

Similar questions