Economy, asked by nkp0780, 6 months ago

हिक्स के व्यापार पर चक्र मॉडल में त्वरण ... पर आधारित है

Answers

Answered by ayushi9633
0

Answer:

व्यापार चक्र के 3 आधुनिक महत्वपूर्ण मॉडलों के नाम है सैम्युल्सन मॉडल हिक्स मॉडल कालडर मॉडल हम आपको एक एक करके सारे मॉडलों के बारे में बताएंगे अगर आपको कहीं पर कोई परेशानी हो कहीं पर समझ में ना आए तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं मैं आपको जरूर सरल शब्दों में समझाने का प्रयास करूंगी

सैम्युल्सन का व्यापार चक्र सिद्धांत - इस व्यापार चक्र के अनुसार गुणक तथा त्वरक इकट्ठे मिलकर चक्रीय उतार-चढ़ाव उत्पन्न करते हैं सैम्युल्सन इस बात पर बल देते हैं की अर्थव्यवस्था की आर्थिक क्रियाओं के विश्लेषण मैं गुणक तथा त्वरक दर्द भरा के प्रभाव को अलग नहीं किया जा सकता त्वरक का जितना ही अधिक होगा विस्फोट आत्मक चक्र की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी गुणक का मूल्य जितना ही अधिक होगा चक्र हीन पथ की संभावना उतनी ही अधिक होगी

सैमुअल्सन ने आय स्तर एवं विनियोग स्तर के दो विशेष संबंध पाए जाते हैं

1- आय स्तर विनियोग स्तर पर निर्भर है जबकि

2- विनियोग स्तर आय इस तरह में परिवर्तन की दर पर निर्भर होता है

Similar questions