है किसकी तस्वीर
सोचो और बताओ आखिर है जिसकी तस्वीर
नगा बदन कमर पर धोती और हाथ में लाठी.
चूहों आँखों पर है ऐनक कसी हुई का काली।
लरक रही है बीच कमर पर पड़ो बंधी जजोर।
सोचो और बताओ आखिर है किसकी तस्वीर
उनको चलता हुआ देखकर शरमाती थी, आँधी
उन्हें देखकर ग्रेजों की मर जाती थी नानौ।
उनकी बाते हुई करती थी पत्थर खुदी लकीर
सोचो और बताओ आखिर है किसकी तस्वीर।
वह आश्रम में बैट चलाता था पहरों तक तकली.
दोनों और गरीबों का था वह शुभचितफ असली।
था मन का वह बादशाह पर पहुंचा हुआ फुको।
सोचो और बताओ आखिर है किसको तस्वीर
सत्य अहिंसा के पालन में पूरी उमर बिताई,
सत्याग्रह कर करके जिसने आजादी दिलवाई।
सत्य बोलता रहा जनम भर ऐसा था वह बोर।
सोचो और बताओ आखिर है किसको तस्वीर।
जो डरा नहीं लाठी व बएको से
जो झुका नहीं जुल्म के अत्याचारों से
तोस जनवरी के दिन जिसने अपना तजा शरो।
सोचो और बताओ आखिर है किसकी तस्वीर।
Answers
Answered by
0
Answer:
II. सही ववकल्प चुननए l (4)
1. िणृ ामलनी साराभाई को ककस नत्ृय िें ननपुणता हामसल थी?
( भरतनाट्यि ,कथकली, कत्थक ,कुचचपुडी )
2.रािवियन का राज्य ककससे पररपूणय था ?
(भुंडार ,धन- धान्य, अन्न, रत्नों )
3.ककससे सुख का िन्ि होता है ?
( िेहनत से सदाचार से, कदाचार से, पूिा - पाठ से )
4.बच्चों के अनुसार हिारा शत्रुकौन है ?
(अमशक्षा , सिहुंगाई , गरीबी बीिारी )
Similar questions