Computer Science, asked by hprajapati8960, 3 months ago

हैकर्स किसे कहते है ये कितने प्रकार के होते है​

Answers

Answered by jayantgandate
0

Answer:

हैकिंग एक कंप्यूटर सिस्टम, या कंप्यूटर सिस्टम के समूह में अनधिकृत पहुंच प्राप्त करने की प्रक्रिया है।“ सीधे शब्दों में कहें तो, यह किसी विशेष उद्देश्यो (Special purpose) के लिए computer network security systems पर unauthorized access या Control करने की Process को Hacking कहा जाता है।

Answered by Anonymous
1

Answer:

जो लोग महत्वपूर्ण जानकारी को बिना इजाजत के किसी भी यंत्र से चुराते है, वो लोग हैकर्स कहलाते हैं। मुख्य रूप से हैकर्स तीन प्रकार के होते हैं ।

  1. वाइट हैट हैकर्स: वो हैकर्स जो सुरक्षा के लिए हैकिंग करते हैं, वो लोग वाइट हैट हैकर्स कहलाते है ।
  2. ग्रे हैट हैकर्स: वो हैकर्स जो हैकिंग करते हैं, परंतु किसी को हानि नही पहुँचाते है। वो ग्रे हैट हैकर्स कहलाते है।
  3. ब्लैक हैट हैकर्स: वो हैकर्स जो किसी को हानि पहुँचाने के लिए हैकिंग करते हैं, वो लोग ब्लैक हैट हैकर्स कहलाते है ।
Similar questions