हे खग मृग हे मधुकर सैनी, तुम देखी सीता मृग नैनी ।।
ये उदाहरण जिस रस का है उसमें आलंबन और उद्दीपन क्या है ।
Please advise me!
Answers
Answered by
5
हे खग मृग हे मधुकर सैनी, तुम देखी सीता मृग नैनी ।।
ये उदाहरण जिस रस का है उसमें आलंबन और उद्दीपन क्या है ।
यह उदाहरण श्रंगार वियोग रस का है। इसमें राम आश्रय हैं, उनकी पत्नी सीता आलंबन है तथा शून्य स्थान उद्दीपन विभाव है।
सीता की खोज में निकलना और पशु पक्षियों से सीता के विषय में पूछना आदि सब अनुभाव हैं। इन पंक्तियों में उन्माद संचारी भाव भी प्रकट हो रहा है।
जब राम की अनुपस्थिति में रावण द्वारा सीता का हरण हो जाता और दूसरी ओर राम मायावी सोने के मृग का वध करके अपनी कुटी लौटते हैं तो वहां सीता को ना पाकर व्याकुल हो उठते हैं और सीता की खोज में निकल पड़ते हैं। वो सब पशु-पक्षी पेड़-पौधे सबसे सीता के विषय में बात करते हैं।
Similar questions