Hindi, asked by inderjeet3385, 5 hours ago

होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं।

thanks for reading ​

Answers

Answered by parvathyv362
4

Explanation:

होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय और नेपाली लोगों का त्यौहार है। यह पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होली रंगों का तथा हँसी-खुशी का त्योहार है। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है।

Answered by udaycharan743
0

Answer:

Essay on Holi in Hindi

होली रंगों का त्यौहार है, होली हिंदुओं के चार बड़े पर्व में से एक है अर्थात होली एक ऐसा रंग-बिरंगा रंगो का त्यौहार है. जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं. यह त्योहार हिंदू कैलेंडर के फाल्गुन महीने में एक पूर्णिमा के दिन पड़ता है. प्यार भरे रंगों का यह त्यौहार संप्रदाय, जाति धर्म आदि के बंधन खोलकर सभी में भाईचारे का संदेश देता है. इस दिन के अवसर पर सभी लोग अपने पुराने अन-बन, वाद-विवाद को भूलकर गले लगते हैं और एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं. इस त्यौहार पर विशेष रूप से बच्चे और युवाओं को रंगों से खेलते हुए देखना मनमोहित लगता है. रंगो की होली से 1 दिन पहले होलिका दहन किया जाता है इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी है, होली के त्यौहार के पीछे की कहानी यह है कि हिरण्य कश्यप नाम का एक राजा था, उसका एक पुत्र था, प्रह्लाद, एक पवित्र आत्मा और भगवान के प्रति अत्यधिक समर्पित, लेकिन प्रह्लाद की भक्ति ने हिरण्यकश्यप को क्रोधित कर दिया और उसने अपने पुत्र को मारने की योजना बनाई, उसने अपनी बहन होलिका से कहा, जो आग से प्रतिरक्षित थी, प्रहलाद को गोद में लेकर अग्नि में बैठी, सौभाग्य से प्रह्लाद, जो भगवान का आशीर्वाद था, बच गया और होलिका जलकर राख हो गई, यह प्रेम और एकता का भी त्योहार है, और बुराई पर अच्छाई की विजय का जश्न मनाता है. यह त्योहार उत्तर भारत में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. एक मज़ेदार भरा और रोमांचक दिन के बाद, शाम को बड़े आराम से बिताया जाता है. जब लोग दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलते हैं और मिठाई और उत्सव की शुभकामनाएँ देते हैं।

होली पर निबंध 1 (150 शब्द)

भारत एक एक विशाल देश है यहाँ पर हर जाति और धर्म के लोग निवास करते है. हमारे देश में वैसे तो त्योहार को बड़ी ही धूम धाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है, लेकिन होली के त्योहार का अपना अलग ही महत्त्व है. होली एक ऐसा त्योहार जो हर देश मे बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता हैं. इस त्योहार को हम सभी लोग बड़ी ही खुशियों के साथ मानते है. होली फाल्गुन मास में मनाया जाने वाला त्योहार हैं, यह अपने मे ही एक खास त्योहार हैं. जिसके लोग बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाते है. जिसमे लोग एक दूसरे के घरों में जाकर इस पर्व की शुभकामनाएं देते है, और मिल जुल इस त्योहार को मनाते है. सभी लोग अपने घरों में अच्छे अच्छे व्यंजनों को बनाते है, और पूरे परिवार के साथ मिलजुल इस पर्व को बड़ी ही खुशियों के साथ मनाते है. होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं. प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है. इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं. इस दिन बच्चे लोग गुब्बारे , अबीर गुलाल आदि के साथ आपस मे रंगों से खेलकर अपनी खुशियों का इजहार करते है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है. होली के साथ अनेक कथाएं जुड़ीं हैं. होली मनाने के एक रात पहले होली को जलाया जाता है, इसके पीछे एक लोकप्रिय पौराणिक कथा है।

होली को रंगों के त्योहार के रूप में जाना जाता है. यह भारत में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. प्रत्येक वर्ष मार्च के महीने में हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा उत्साह और उत्साह के साथ होली मनाई जाती है. जो लोग इस त्योहार को मनाते हैं, वे हर साल रंगों के साथ खेलने और मनोरम व्यंजनों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली दोस्तों और परिवार के साथ खुशियाँ मनाने के बारे में है. लोग अपनी परेशानियों को भूल जाते हैं और भाईचारे का त्योहार मनाने के लिए इस त्योहार का आनंद लेते हैं. दूसरे शब्दों में, हम अपनी दुश्मनी भूल जाते हैं और त्योहार की भावना में पड़ जाते हैं. होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है, क्योंकि लोग रंगों से खेलते हैं, और त्योहार के सार में रंग पाने के लिए उन्हें एक-दूसरे के चेहरे पर लगाते हैं, होली पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है. हर भारतवासी होली का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. सभी लोग इस दिन अपने सारे गिले, शिकवे भुला कर एक दुसरे को गले लगाते हैं. होली के रंग हम सभी को आपस में जोड़ता है और रिश्तों में प्रेम और अपनत्व के रंग भरता है।

Similar questions