Hindi, asked by Scarlred, 1 year ago

हाल ही में आपने पढ़ाई में किसी बच्ची की मदद की थी । वह बच्ची परीक्षा में अंच्छे अंको से उत्तीर्ण हो गई ।अपने इस सुखद अहसास को पत्र लिखकर अपने मित्रों को बताए ।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

हाल ही में आपने पढ़ाई में किसी बच्ची की मदद की थी । वह बच्ची परीक्षा में अंच्छे अंको से उत्तीर्ण हो गई ।अपने इस सुखद अहसास को पत्र लिखकर अपने मित्रों को बताए ।​

न्यू शिमला सेक्टर-1

हाउस नंबर :203  

शिमला - 171001

प्रिय सोहन ,

            हेल्लो सोहन आशा करता हूँ कि तुम ठीक होंगे। आज पत्र के माध्यम से तुम्हारे साथ अपनी खुशी साँझा करना चाहता हूँ | कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद होने की वजह से बच्चे स्कूल घर में पढ़ाई कर रहे है | ऐसे हालत में मैंने गाँव में रह रही एक बच्ची की पढ़ाई में बहुत मदद की | मैंने उसे पढ़ने के लिए किताबे खरीद कर दी | उसे इंटरनेट की सहायता से समझा कर पढ़ाया | वह बच्ची परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुई |

 मुझे जब यह बात पता चली मुझे बहुत ख़ुशी हुई | आज मेरे कारण किसी और के चेहरे में ख़ुशी आई | आज मैं किसी के खुश होने का कारण बना | मैंने खुश कभी नहीं हुआ जिस दिन मैं उस दिन था | किसी और के लिए कुछ करना अपने आप में ही बहुत बड़ी बात होती है | तुम अपना ख्याल रखना , मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा दोस्त,

आयुष |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4454447

शैक्षणिक भ्रमण पर जाने की अनुमति के लिए प्रधानाचार्य जी को पत्र लिखिए इन हिंदी

Similar questions