हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक किस देश को 100-100 रुपये की करेंसी के रूप एक अरब रुपये देने को तैयार हुआ है?
Answers
Answered by
0
भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपये का नया नोट सर्कुलेशन में भेजने वाला है. 100 रुपये का ये नया नोट बैंगनी रंग का होगा. आरबीआई ने इसका फोटो भी जारी कर दिया है. 100 रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी सीरीज में जारी होगा. इस नोट पर गुजरात की रानी की वॉव का फोटो लगा होगा.
इस नोट के डिजाइन को पुराने 100 रुपये के नोट के आस-पास ही रखा गया है. इस बैंक का डाइमेंशन 66mm x 142 mm है. इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 100 रुपये के पुराने जितने भी नोट हैं, वे भी चलन में बने रहेंगे.
बता दें कि जब भी भारतीय रिजर्व बैंक कोई नया नोट जारी करता है, तो लोगों तक पहुंचने में उसको समय लगता है. आरबीआई नये नोटों को बैंकिंग चैनल के जरिये लोगों के बीच भेजता है. इस तरह नये नोट की सप्लाई धीरे-धीरे बढ़ती है.
Answered by
0
Answer:
हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक किस देश
Similar questions