हाल ही में किस देश ने बेरोजगारों को निश्चित मासिक वेतन देने की पहल की है?
Answers
Answered by
1
shayad gk ka question hai ye
Anonymous:
i want to see Mumbai
Answered by
0
1 जनवरी, 2017 से फिनलैंड में सरकार ने अपने यहां बेरोजगार नागरिकों को प्रायोगिक तौर पर एक निश्चित मासिक वेतन देने की पहल शुरू की है।
इसका उद्देश्य देश में गरीबी को कम करना और रोजगार को बढ़ावा देना है।
ऐसा करने वाला फिनलैंड यूरोप का पहला देश है।
इस पहल के तहत फिनलैंड सरकार बेरोजगार नागरिकों को प्रति माह 560 यूरो देगी।
इसके लिए 25-58 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगारों को चयनित किया गया है।
प्रायोगिक तौर पर यह परीक्षण 2 वर्ष के लिए शुरू किया गया है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार फिनलैंड के प्राइवेट सेक्टर में औसतन एक व्यक्ति प्रति माह 3,500 यूरो की आमदनी प्राप्त करता है।
Similar questions