Chemistry, asked by rafsf6956, 1 year ago

हैलोजन रंगीन क्यों होते हैं ?

Answers

Answered by harshruhal1947
7

हैलोजन (Halogen) एक ग्रीक भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ लवण उत्पादक होता है। फ्लेरीन (F), क्लोरीन (C1), ब्रोमीन (Br), आयोडीन (I) और एस्टेटीन (At) को सम्मिलित रूप से हैलोजन कहा जाता है। हैलोजन सदस्यों को आवर्त सारणी के वर्ग 17 में रखा गया है। हैलोजन तत्व धातुओं के साथ संयोग कर लवण उत्पन्न करते हैं और इसी गुण के कारण इन्हें हैलोजन कहा जाता हैI Halogen दो शब्दों के मिलने से बना है, Halos तथा genes (Halos = लवण, Genes = उत्पन्न करने वाला) हैलोजन तत्व बहुत क्रियाशील होते हैं अतः ये मुक्त अवस्था में नहीं पाये जाते हैं। फ्लोरीन और क्लोरीन गैसीय अवस्था में पाये जाते हैं, जबकि ब्रोमीन द्रव एवं आयोडीन ठोस अवस्था में मिलते हैं। सभी हैलोजन रंगीन होते हैं। इसका कारण यह है कि ये दृश्य-प्रकाश को अवशोषित करते हैं। आयोडीन में उपधातु जैसे लक्षण पाये जाते हैं। इसमें धातुई चमक पायी जाती है। फ्लोरीन आवर्त सारणी का सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है।

क्लोरीन (Chlorine): क्लोरीन हरे-पीले रंग की तथा तीखी (Pungent) और दम घोंटने वाली गंध की गैस है। यह बहुत ही विषैली गैस है। यह गले, नाक और फेफड़ों पर गहरा असर करती है। क्लोरीन का औद्योगिक स्तर पर निर्माण वेल्डन विधि, डोकन विधि, केल्मर सॉल्वे विधि, नेल्सन सेल विधि आदि द्वारा किया जाता है। क्लोरीन द्वारा विरंजन उसके ऑक्सीकरण गुण पर आधारित है। यह गैस फूलों का रंग उड़ा देती है। क्लोरीन गैस चूने के साथ प्रतिक्रिया कर ब्लीचिंग पाउडर का निर्माण करती है। ब्लीचिंग

Answered by Myotis
5

हैलोजन रंगीन होते हैं क्योंकि -

Explanation:

(A). The electron from the outer most shell of the halogen absorbs light and becomes excited so that it reaches the shell of the highest energy and when they back to the original it emits energy, causing the halogen to be Colored.

In Hindi

(क). हलोजन के इलेक्ट्रॉन अपने  बाहरी कोश  (शेल) से  प्रकाश को अवशोषित करता है और उत्तेजित हो जाता है जिससे कि यह उच्चतम ऊर्जा के कोश (शेल) तक पहुँच जाता है और जब वे वापस मूल में पहुँचते हैं तो यह ऊर्जा उत्सर्जित करता है, जिससे हैलोजन रंगीन हो जाता है।

(B). All halogens in P - orbitals having at least one unpaired electron. This unpaired electron can consume light energy and becomes excited. when it returns to the ground state,  they release energy by emitting light that falls in the 'visible wavelength range'. Since we see that halogen are of various colors depending on the 'wavelength of the light' they are emitting.

#Learn More:

https://brainly.in/question/14479026

Similar questions