है लिखिए-
(ख) मीरा को भक्ति मार्ग में किन-किन बाधाओं का सामना करना पड़ा ?
अथवा
Answers
Answer:
मीरा की कृष्ण भक्ति के कारण उसके पति परेशान रहते थे। उन्हें अपनी कुल की मर्यादा खतरे में मालूम पड़ती थी। अत: उन्होंने मीरा को मारने के लिए जहर का प्याला भेजा और मीरा ने भी उसे हँसते-हँसते पी लिया परंतु कृष्ण भक्ति के कारण जहर भी मीरा का कुछ न बिगाड़ पाया।
Answer:
हम जब भी कृष्णा भक्तों की बात करते हैं, तो कई जनों को सबसे पहला ख्याल मीराबाई की आती है।
Explanation:
कृष्णा की भक्ति जैसे ईमानदार काम के लिए भी मीराबाई को काफी कठिनाइयां लेनी पड़ी। मीरा अपनी शादी के बाद एक कर्तव्य परायण स्त्री थीं। इसके बावजूद उनके ससुराल की औरतों ने उनको पीड़ा पहुंचाने की कोशिश की। वे राणा कुंभ को अक्सर मीराबाई के खिलाफ कान भरते। एक बार उन्होंने एक टोकरी में एक सांप भेज कर मीराबाई को प्रस्तुत किया। आश्चर्य की बात थी की वो सांप एक फूल के माला में बदल गयी। अगली बार उन्होंने मीराबाई को कील के बिस्तर में सोने को कहा, पर वो बिस्तर एक मुलायम गद्दे में बदल गया।
उनकी जीवनी से हमें ये सीख मिलती है है यदि हमारे इरादे नेक हैं, और हमने किसी से छल नहीं किया है तोह ईश्वर हमेशा हमारी रक्षा करेंगे।