Hindi, asked by Piyushoct6001, 11 months ago

हाल में देखते हुए नाटक की समीक्षा करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए- अथवा विद्यालय में एक संगीत-सम्मेलन करने की अनुमति देने हेतु अपने प्रधानाचार्य से अनुरोध कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
1

विद्यालय में एक संगीत सम्मेलन करने की अनुमति के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य,

सेवाश्रम विद्यालय,

नागपुर (महाराष्ट्र)

विषय : संगीत सम्मेलन आयोजन हेतु अनुमति पत्र की मांग

आदरणीय प्रधानाचार्य सर,

        मैं लोकेश सावंत कक्षा 10 वर्ग ब का छात्र हूँ। हमारी कक्षा के 3 विद्यार्थी और कक्षा 8 एवं 9 के तीन-तीन विद्यार्थियों ने मिलकर एक संगीत बैंड बनाया है। हम छोटे-मोटे कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति देते हैं, जैसे कि माता का जागरण आदि। विद्यालय में हमारे बैंड को काफी पसंद किया जाता है और हमसे विद्यालय में एक संगीत प्रस्तुति देने मांग की जाती रही है। इसलिये हम अपने विद्यालय में एक संगीत सम्मेलन का आयोजन करना चाहते हैं, जिसमें बाहर के कुछ संगीत कलाकारों को भी आमंत्रित करना चाहते हैं। कृपया आगामी 25 फरवरी को हमें विद्यालय में संगीत सम्मेलन का आयोजन करने की अनुमति प्रदान करें, ताकि हम अपनी कला का प्रदर्शन अपने विद्यालय के अध्यापकों और छात्रों के समक्ष कर सकें। अगर आप हमें संगीत सम्मेलन की आयोजन करने की अनुमति प्रदान करेंगे तो आपकी अति कृपा होगी। कृपया अनुमति की सूचना मेरे कक्षा अध्यापक श्री महादेव जाधव को दे दें ताकि मैं आपको संगीत सम्मेलन का विस्तृत विवरण दे सकूं।

 धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी विद्यार्थी,

लोकेश सावंत

कक्षा - 10 ब,

अनुक्रमांक - 16

सेवाश्रम विद्यालय,

नागपुर (महाराष्ट्र)

Read more

सचिव का प्रधानाचार्य कवि सम्मेलन के आयोजन हेतु पत्र

https://brainly.in/question/14608344?answeringSource=feedPopular%2FhomePage

Similar questions