Hindi, asked by adiba0987, 5 months ago

हेलेन केलर के बारे में पांच वाक्य बताइए​

Answers

Answered by shivarcha226
23

Explanation:

हेलेन केलर का जन्म 27 जून 1880 को अमेरिका के अलाबामा राज्य में हुआ था। वह अमेरिका की एक प्रमुख राजनीतिक कार्यकर्ता, लेखिका और शिक्षिका थीं। हेलेन केलर के पिता का नाम ऑर्थर केलर और माता का नाम केट एडम्स था। 1882 में वह बीमार पड़ गयी जिससे उनके देखने, सुनने, बोलने की क्षमता चली गयी।

Answered by sunirmalbehera088
3

हेलेन केलर (Helen Keller) का जन्म 27 जून 1880 को टस्कम्बिया,अलाबामा, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था। हेलन केलर (Helen Keller) का पूरा नाम हेलेन ऐडम्स केलर था। जब हेलन केलर (Helen Keller) का जन्म हुआ तब वह बिल्कुल स्वस्थ थी। समय बीतता गया और लगभग 19 महीनों के बाद हेलेन केलर बीमार हो गई, उन्हें तेज बुखार ने जकड़ लिया।

Similar questions