Hindi, asked by kaswini4624, 17 days ago

हालदार ने किस बात को महत्वपूर्ण माना

Answers

Answered by ishameena2006
6

Answer:

हालदार ने नेताजी की मूर्ति के रुप-रंग को नहीं बल्कि जिस भावना से प्रेरित होकर सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति स्थापित की गई उस देशभक्ति की भावना को ही महत्वपूर्ण माना।

Answered by shishir303
1

हालदार साहब ने देशभक्ति की भावना को महत्वपूर्ण माना।

व्याख्या :

‘नेता जी का चश्मा’ पाठ में हालदार साहब ने जब यह देखा कि चश्मे वाला एक कमजो,र लंगड़ा, गरीब व्यक्ति है। लेकिन इसके बावजूद वह नेता जी के मूर्ति पर चश्मा लगाकर उनके सम्मान को बनाए रखता है। ऐसा वह देश भक्ति की भावना से प्रेरित होकर करता है। तब हालदार साहब ने माना कि देशभक्ति की भावना महत्वपूर्ण है। रंगरूप, कद काठी महत्वपूर्ण नहीं होते बल्कि भावना में पूर्ण होती है।

Similar questions