हालदार साहब इतनी सी बात पर भावुक क्यों उठे ?
Class - 10 Hindi
Answers
Answered by
23
उचित साधन ना होते हुए भी किसी बच्चे ने अपनी क्षमता के अनुसार नेताजी को सरकंडे का चश्मा पहना है। यह बात उनके मन में आशा जगाती है कि आज भी देश में देश भक्त जीवित हैं। भले ही बड़े लोगों के मन में देशभक्ति का अभाव हो परंतु वही देशभक्ति सरकंडे के चश्मे के माध्यम से एक बच्चे के मन में देखकर हालदार साहब भावुक हो गए।
Answered by
2
हालदार साहब पहले इसलिए मायूस हो गए थे क्योकिं उन्होने सोचा कि आज़ वह कस्बे के चौराहे पर बासे की मूर्ति तो जरूर मिलेगी, परंतु पहले के जैसे उसमे चश्मा नही लगा होगा क्योकि च१मे म२ चुका है औ२ किसी अन्य से यह उम्मीद नहीं की जा सकती।
Similar questions