हालदार साहब को पान वाले द्वारा एक देशभक्त का इस तरह मजाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा।मुड़कर देखा तो अवाक रह गए। एक बेहद बूढ़ामरियल-सा लंगड़ा आदमी सिर पर गांधी टोपी और आंखों पर काला चश्मा लगाए एक हाथ में एक छोटी-सी संदूकची और दूसरे हाथ में एक बांस परटंगे बहुत-से चश्मे लिए अभी-अभी एक गली से निकला था और अब एक बंद दुकान के सहारे अपना बांस टिका रहा था। तो इस बेचारे की दुकान भीनहीं! फेरी लगाता है! हालदार साहब चक्कर में पड़ गए। पूछना चाहते थे इसे कैप्टन क्यों कहते हैं? क्या यही इसका वास्तविक नाम है? लेकिनपानवाले ने साफ बता दिया था कि अब वह इस बारे में और बात करने को तैयार नहीं। ड्राइवर भी बेचैन हो रहा था। काम भी था। हालदार साहब जीपमें बैठकर चले गए।(क) हालदार साहब को पानवाले का मजाक उड़ाया जाना अच्छा क्यों नहीं लगा?(ख) हालदार साहब पानवाले के बारे में क्यों जानना चाहते थे?(ग) हालदार साहब जीप में बैठकर क्यों चले गए?
Answers
Answered by
12
Answer:
(क) क्योंकी वह एक देश भक्त था|
(ख) क्योंकि वह एक लाचार बुढ़ा आदमी था|
(ग) हवलदार साहब का ड्राइवर बेचैन हो रहा था और उनकों काम भी था। इसलिए वह चले गए|
Similar questions