Hindi, asked by bishtaniket500, 5 months ago

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक क्यों रह गए 'नेताजी का चश्मा' पाठ के आधार पर
लिखिए
पारतंका चशमा लगाना क्या पदर्शित करता है। 50-60 शब्द

Answers

Answered by shishir303
14

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक इसलिए रह गए क्योंकि पान वाले से कैप्टन के बारे में सुनकर उन्होंने अंदाजा लगाया था कि नेता जी की मूर्ति पर चश्मा लगाने वाला कोई सेना में काम करने वाला कैप्टन होगा। कोई लंबे चौड़े डील डौल वाला व्यक्ति होगा। लेकिन जब उन्होंने कैप्टन को देखा तो वह एक मरियल सा लंगड़ा व्यक्ति था, जो चश्मा बेचने का कार्य करता था। वह सेना में कार्य नहीं करता था बल्कि उसे लोग कैप्टन यूंही बुलाते थे। इसी कारण कैप्टन को देखकर हालदार साहब अवाक रह गए।

सरकंडे का चश्मा लगाना यह प्रदर्शित करता है कि बच्चों में देशभक्ति की भावना जाग रही है।

Answered by fareenansari7838
0

Answer:

captain ke vishay mein haldar sahab ki jaankari adhuri kyo rhe gyi

Similar questions