Hindi, asked by punit2192, 5 months ago

हालदार साहब कैप्टन को देखकर अवाक् क्यों रह गए? 'नेताजी का चश्मा' पाठ के आधार पर लिखिए।
plzz tell me fast​

Answers

Answered by akanshas47004
22

Answer:

कैप्टन की मृत्यु के बाद हालदार साहब को लगा कि कयोकि कैप्टन के समान अब एसा कोई अन्य देश प्रेमि बचा न था जो नेताजी के चश्मे के बारे में सोचता।हलदार साहब स्वयं देशभक्त थे और नेताजी जैसे देशभक्त के लिए उसके मन में सम्मान की भावना थी।यही सब सोचकर हलदार साहब सोचकर मायूस हो गये थे।

Answered by madhulikarakesh13000
13

Answer:

हालदार साहब की कल्पना थी की कैप्टन प्रभावशाली व्यक्तित्व का स्वामी होगा पर उनकी कल्पना के विपरीत कैप्टन अत्यंत बूढ़ा, कमजोर और लगड़ा आदमी था। ऐसा निर्धन, बूढ़ा तथा कमजोर सा व्यक्ति भी देशभक्ति से ओत-प्रोत हो सकता है यह देखकर हालदार साहब अवाक् रह गए।

Similar questions