Hindi, asked by priyanshutomar5284, 6 months ago

हालदार साहब कितने साल तक उस कस्बे से गुजरते रहे? *

2 points

(क) 1 साल

(ख) 2 साल

(ग) 3 साल

(घ) 4 साल

Answers

Answered by royalvk7
6

Answer:

ख) 2 साल..........

...

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (ख) 2 साल

स्पष्टीकरण ⦂

हालदार साहब लगभग दो साल तक अपने काम के सिलसिले में उस कस्बे से गुजरते रहे।

‘नेताजी का चश्मा’ पाठ में हालदार साहब कहानी के मुख्य पात्र हैं। कहानी के अन्य पात्रों में कैप्टन चश्मे वाला तथा पान वाला है।

  • यह कहानी एक कस्बे के चौराहे पर लगे नेता जी की मूर्ति पर आधारित है। पत्थर की मूर्ति पर पत्थर का चश्मा नहीं लगा था। कैप्टन चश्मे वाला एक चश्मे बेचने वाला व्यक्ति उस पर अपनी फेरी के चश्मे बदल बदल कर लगा देता था। ऐसा इसलिए पता था क्योंकि उसे बिना चश्मे की नेता जी की मूर्ति अच्छी नहीं लगती। वह एक देशभक्त व्यक्ति था।
Similar questions