Hindi, asked by devkanyakumari05, 9 months ago

हालदार साहब का दुखी होने का क्या कारण था ?plz answer perfectly

Answers

Answered by Devkanya09
23

ANSWER:-

हालदार साहब कैप्टन की मृत्यु से दुखी थे। वे बार- बार यह सोच रहे थे कि अब कस्बे में सुभाष की प्रतिमा तो अवश्य होगी , लेकिन उसकी आंखों पर चश्मा नहीं होगा। दूसरी ओर, हालदार साहब उस स्वार्थी कॉम के बारे में सोच कर भी दुखी थे, जो देशभक्तों का सम्मान करने के स्थान पर उनका अपमान करती थी ।

.

.

.

.

.

.

.

.

.

HOPE YOU UNDERSTAND

Answered by singhsaurav3245
11

Answer:

हालदार साहब दुखी थे क्योंकि वह यह देख रहे थे कि आज लोगों के मन में देशभक्तों, शहीदों के प्रति सम्मान की भावना कम होती जा रही है। लोग स्वार्थी एवं मौकापरस्त होते जा रहे हैं। देशभक्ति की भावना प्रायः लुप्त होती जा रही है।

Similar questions