Hindi, asked by pd777841, 1 month ago

हालदार साहब ने कैप्टन चश्मेवाले को बेचारा क्यों कहा?​

Answers

Answered by shubham3500kumar
2

जब तक हालदार साहब ने कैप्टन को नहीं देखा था तब तक वो उसे एक फौज़ी की तरह मजबूत और बलशाली समझते थे। उन्होंने सोचा होगा कि वह एक फौजी की तरह अपने जीवन को अनुशासित ढ़ंग से जीता होगा। उन्हें लगता था फौज़ में होने के कारण लोग उन्हें कैप्टन कहते हैं।

Answered by bobbypanjeta7077
2

हालदार ने कल्पना की थी कि सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर चश्मा लगाने वाला कैप्टन कोई लंबा- तगड़ा फौजी होगा उसकी कोई छोटी- मोटी दुकान होगी परंतु उसने देखा कि कैप्टन नाम का चश्मे वाला शरीर से बिल्कुल मरियल और लंगड़ा था उसके सिर पर गांधी टोपी और आंख पर काला चश्मा था उसके एक हाथ में संदूकची थी और दूसरे हाथ में बांस पर लटके चश्मे थे उस गरीब बेचारे के पास दुकान भी नहीं थी वह घूम- घूम कर चश्मे बेचता था यह देखकर हालदार  हैरान रह गया | 

Similar questions