Hindi, asked by ksonu931104, 4 months ago

हालदार साहब द्वारा नेता जी की मूर्ति में इतनी रुचि लेने का क्या कारण था और उनके हृदय में चश्मे वाले के प्रति कैसा भाव था​

Answers

Answered by Anonymous
2

हवलदार साहब द्वारा नेताजी कि मूर्ति में इतनी रुचि लेने का कारण नेताजी की मूर्ति पर हर पंद्रह दिनों में बदलते हुए चश्मे थे।

•हवलदार साहब को हर पंद्रह दिनों में एक कस्बे में जाना पड़ता था। उस कसबे में स्कूल थे, ओपन थियेटर तथा एक नगरपालिका थी। एक बार नगरपालिका ने उस कसबे के चौक पर नेताजी सुभाष चन्द्र एक मूर्ति बनवा दी।

• हवलदार साहब एक पानवाले की दुकान पर बैठकर नेताजी की मूर्ति को देखा करते थे। पहले नेताजी की मूर्ति पर चश्मा नहीं था परन्तु एक चश्मा बनाने वाला कैप्टन मूर्ति पर तरह तरह के चश्मे पहनाता था।

• इस कारण हवलदार साहब नेताजी की मूर्ति में रुचि लेने लगे।

Similar questions