Hindi, asked by Kakusainihp, 5 months ago

हिमाचल 50 भविष्य एवं विकास पर हिंदी पर बताइए निबंध​

Answers

Answered by nikhilasri0485
13

Answer:

विकास पर निबंध :-

भूमिका- भारत की स्थिती स्वतंत्रता से पहले बहुत ही दयनीय थी लेकिन स्वतंत्रता के बाद से ही भारत के विकास के लिए बहुत सारे प्रयास किए गए है। 1951 से ही भारत के विकास को लिए पंचवर्षीय योजनाओं का आयोजन किया गया है। भारत ने स्वतंत्रता के पश्चात हर क्षेत्र में बहुत ज्यादा प्रगति की है जिस कारण आज के समय का भारत प्राचीन भारत से बहुत ही अलग है।

विभिन्न क्षेत्र में विकास- भारत समय के साथ साथ हर क्षेत्र में खुद को बेहतर बना रहा है और नित विकास के नए नए मार्ग खोज रहा है। कृषि के क्षेत्र में बहुत विकास हुए है। नई नई तकनीके अपनाई गई है और हरित क्रांति भी आई थी। शिक्षा के क्षेत्र में बहुत से विकास हुए हैं। विग्यान और तकनीक के माध्यम से भारत को डिजीटल बनाया गया है जिसकी वजह से लोग ज्यादा जागरूक हो गए है। हमने चिकित्सा के क्षेत्र में भी बहुत विकास किया है। गाँवों का भी विकास हुआ है और वहाँ पर भी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए गए है।

विकास की आवश्यकता- भारत में अभी भी बहुत से क्षेत्र ऐसे है जिनमें विकास की आवश्यकता है और अब तक प्राप्त किए गए संसाधन सभी लोगों के समान रूप से प्राप्त नहीं होते हैं। भारत के 80 प्रतिशत संसाधन 10 प्रतिशत अमीर लेगों के पास है और बाकि के 10 प्रतिशत संसाधन 90 प्रतिशत गरीब लोगों के पास है। भारत के अभी भी कुछ इलाके पिछड़े हुए है जिनपर ध्यान देने की आवश्यकता है और उनका विकास भी जरूरी है।

निष्कर्ष- भारत के विकास में अभी भी सभी लोगों को समान लेकर चलने की आवश्यकता है। किसी भी राष्ट्र का विकास तब होता है जब उसके नागरिकों का पूर्ण रूप से विकास होता है और भारत के पूर्ण विकास को लिए ज्यादा विकेंद्रीकरण की आवश्यकता है।

Answered by nidaeamann
4

Answer:

Essay on Future and Development in India

Explanation:

India is a country which is not self sufficient at the moment but it is gradually moving towards that goal. To drive India on this path, some of the improvement i would like to have would be the usage of renewable resources or conservation of natural resources, stability of indian politics and more advancement in technology

Indian constitution is the place that will generate policies which will make Indians more independent and the people would be able to generate more economic paths for India's progress, while a stable democracy shall lead to a stable law and order situation in the country

India is a technology hub in the region

Similar questions