Hindi, asked by arunsharma8278716455, 5 hours ago

हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक विभाजन के बारे में दो पंक्तियाँ लिखें।​

Answers

Answered by alkagupta90056
22

Answer:

इसे शिवालिक या बाहरी हिमालय खंड भी कहा जा सकता है। इसमें हिमाचल क्षेत्रों की शिवालिक की सारी शिवालिक तराई और बाहरी हिमालय में पड़ने वाले क्षेत्र शामिल किए जा सकते हैं। शिवालिक तराई में पड़ने वाले क्षेत्र ऊना, जसवां, हलूण, धामी, नालागढ़, क्यारदा दून की घाटियां, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के पश्चिमी भाग शामिल किए जा सकते हैं। बाहरी या बाह्य हिमालय के इस ख्ांड में पड़ने वाले क्षेत्र कांगड़ा के दक्षिणी भाग चंबा का भटियात, हमीरपुर का पूर्वी भाग मंडी के जांगिद्रनगर, सरकाघाट, बल्ह और सुंदरनगर, अर्की, कुनिहार व सिरमौर के आदि मध्य भाग हैं।

Similar questions