Hindi, asked by kalkhandey5122, 8 months ago

हेम कुंभ ले उषा सवेरे भरती ढुलकाती सुख मेरे।
मदिर ऊँघते रहते जब-जगकर रजनी भर तारा। Kaveya soderya

Answers

Answered by bhatiamona
20

हेम कुंभ ले उषा सवेरे भरती ढुलकाती सुख मेरे।

मदिर ऊँघते रहते जब-जगकर रजनी भर तारा।

काव्य सौंदर्य : प्रश्न में दी गई पंक्तियाँ ’कार्नेलिया का गीत’ प्रसाद के प्रसिद्ध नाटक ’चंद्रगुप्त’ का एक प्रसिद्ध गीत है।  यह गीत जय शंकर प्रसाद द्वारा लिखा गया है|  भारत की गौरव-गाथा एवं प्राकृतिक सौन्दर्य का वर्णन है।

रूपक एवं मानवीकरण अलंकार के साथ बिम्ब निर्माण से काव्य में अनुपम सौंदर्य का वर्णन किया गया है|

Similar questions