Chemistry, asked by tamsingnetam406, 1 day ago

हिमांक में अवनमन क्या है इसकी सहायता से किसी विलय पदार्थ का आणविक द्रव्यमान कैसे ज्ञात किया जाता है​

Answers

Answered by Anonymous
6

Answer

किसी नियत ताप पर कोई द्रव जमता है वह हिमांक कहलाता है पदार्थ का द्रवणांक एवं हिमांक का मान बराबर होता है।

किसी विलायक में कोई विलेय मिलाने पर, विलायक के हिमांक का कम हो जाने की प्रक्रिया हिमांक अवनमन (Freezing-point depression) कहलाती है। उदाहरण के लिये, जल का हिमांक शून्य डिग्री सेल्सियस है, किन्तु यदि जल में नमक मिला दिया जाय तो जल का हिमांक, शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है।

सम्बन्ध ज्ञात करना-अवाष्पशील विलेय को विलायक में घोलने से, विलायक के हिमांक में जो कमी होती है, उसे हिमांक में अवनमन कहते हैं। इसे ΔTf से प्रदर्शित करते हैं। जबकि T1 = विलायक का हिमांक, T2 = विलयन का हिमांक । Kf एक समानुपातिक स्थिरांक (मोलल हिमांक अवनमन स्थिरांक) है।

All the best :)

Answered by rahul123437
1

राउल के नियम के अनुसार,एक गैर-वाष्पशील ठोस को विलायक में मिलाया जाता है, तो उसका वाष्प दाब कम हो जाता है और अब यह कम तापमान पर ठोस विलायक के बराबर हो जाएगा।इस प्रकार, विलायक का हिमांक कम हो जाता है।

Explanation:

  • वाष्प दबाव, क्वथनांक, हिमांक और आसमाटिक दबाव से संबंधित दाढ़ द्रव्यमान को निर्धारित करने के लिए संयुग्मी गुण महत्वपूर्ण हैं
  • किसी पदार्थ का आणविक द्रव्यमान हिमांक बिंदु अवसाद तकनीक द्वारा निर्धारित किया जाता है
  • विलयन की मोललता की गणना करने के लिए मुक्त बिंदु अवनमन (ΔTf) का उपयोग करते हैं फिर  विलेय के मोल की गणना करने के लिए मोललिटी समीकरण का उपयोग करते हैं और फिर मोलर द्रव्यमान को निर्धारित करने के लिए विलेय के ग्राम को मोल से विभाजित करते हैं
  • हिमांक या क्वथनांक डेटा का उपयोग अज्ञात विलेय के दाढ़ द्रव्यमान को निर्धारित करने के लिए किया जा सकता है
Similar questions