Hindi, asked by sheetalverma212001, 2 months ago

होम करते हाथ जलना मुहावरे का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग​

Answers

Answered by mryogeshjiahirwar
4

Explanation:

1.भलाई का काम करने पर भी बदनामी हाथ लगना

प्रयोग :-जैसे श्याम ने भलाई का काम किया और उसे बदनाम ही मिली

Answered by bhatiamona
0

होम करते हाथ जलना मुहावरे का अर्थ तथा वाक्य में प्रयोग​

मुहावरे : होम करते हाथ जलना

अर्थ : अच्छा काम करते हुए भी किसी के लिए बुरा बन जाना, मदद करने के बाद भी बदनामी झेलना

वाक्य प्रयोग : शशांक मीनाक्षी को अच्छे दोस्त की तरह सही और गलत बात में अंतर समझाते हुए जब भी उसे कुछ अच्छी सलाह देता है, मीनाक्षी बुरा मान जाती है। इसे कहते हैं होम करते हुए हाथ जलना।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।

मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

#SPJ4

Learn more:

https://brainly.in/question/29758496

ह्रदय फटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग​?

https://brainly.in/question/54942086

निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :

कोख कलंकित करना

Similar questions