Hindi, asked by deepakattri691, 1 month ago

हिमालय की बेटियाँ नामक पाठ के आधार गंगा , सिंधु और ब्रहमपुत्र नदियों के उद्गम स्थान , महत्व , योगदान एवं विशेषता पर सचित्र परियोजना कार्य तैयार कीजिए । class 7 hind ncert​

Answers

Answered by mehulkumarvvrs
3

Answer:

सिंधु और ब्रह्मपुत्र हिमालय की दो ऐसी नदियाँ हैं जिन्हें ऐतिहासिकता के आधार पर पुल्लिंग रूप में नद भी माना गया है। इन्हीं दो नदियों में सारी नदियों का संगम भी होता है। प्राकृतिक और भौगोलिक दृष्टि से भी इनकी महत्ता है। कहा जाता है कि ये दो ऐसी नदियाँ हैं जो दयालु हिमालय की पिघले हुए दिल की एक-एक बूँद से निर्मित हुई हैं। इनका रूप विशाल और विराट है। इनका रूप इतना लुभावना है कि सौभाग्यशाली समुद्र भी पर्वतराज हिमालय की इन दो बेटियों का हाथ थामने पर गर्व महसूस करता है।

Hope u liked the answer

Pls mark me as brainliest...

Similar questions