Hindi, asked by bharat235, 2 months ago

'हिमालय की बेटियाँ' नामक पाठ नदियों के संरक्षण की प्रेरणा देता है। कारण बताते हुए अपने विचार लिखिए (मूल्यपरक प्रश्न)​

Answers

Answered by piyushnehra2006
0

Answer:

प्रश्न: लेखक ने हिमालय से निकलनेवाली नदियों को ममता भरी आँखों से देखते हुए उन्हें हिमालय की बेटियाँ कहा है। आप उन्हें क्या कहना चाहेंगे? नदियों की सुरक्षा के लिए कौन-कौन से कार्य हो रहे हैं? जानकारी प्राप्त करें और अपना सुझाव दें।

उत्तर: लेखक ने नदियों को हिमालय की बेटियाँ कहा है, क्योंकि वह नदियों का उद्गम स्थल है। पर हम उन्हें माँ समान ही कहना चाहेंगे, क्योंकि वे हमें तथा धरती को जल प्रदान करती हैं। हमारी प्यास बुझाने के साथ-साथ खेतों की भी प्यास बुझाती हैं। एक सच्चे माँ एवं मित्र के रूप में नदियाँ हमारी सदैव हितैषी रही हैं और उन्होंने भलाई की है।

नदियों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रयास तो कर रही है, पर वे अपर्याप्त हैं। उनमें दिखावा अधिक है वास्तविकता कम है। अभी तक उनमें गिरने वाले कारखाने के कचरे को रोका नहीं जा सका है। फिर भी नदियों की सुरक्षा के लिए हमारे देश में कई योजनाएँ बनाई जाती रही हैं, जो निम्न हैं

नदियों के जल को प्रदूषण से बचाना, बहाव को सही दिशा देना, अधिक नहरों के निर्माण पर रोक लगाना, जल का कटाव रोकना। नदियों की सफाई की उचित व्यवस्था करना आदि है, परंतु आज इस बात की आवश्यकता है कि शीघ्रता से इन योजनाओं को लागू कर दिया जाए। नदियों के सफ़ाई की उचित व्यवस्था की जाए। उनमें कचरे फेंकने पर रोक लगाई जाए, कल-कारखानों से निकलने वाले दूषित जल, रसायन तथा शव प्रवाहित करने पर रोक लगाई जाए। अतः नदियों की पवित्रता बनाए रखने के लिए जन-चेतना जगानी होगी। सरकार को भी कड़े उपाय करने होंगे।

Explanation:

Answered by arnav159262
0

Answer:

hame nadiyon ki suraksha karni chaiye kyunki :-

ham insaan iss samay zinda hai toh vo nadiyon ki vajah se kyunki nadiya hame paani deti hai.

nadiyo ke paani se hi ham apne kheto ko seech te hai yaniki nadiyon ki vajah se hi hame khana milta hai.

parantu iss Zamane me kuch vyakti nadiyo ko dooshit karte hai , unhe ganda karte ; yeh sthithi darshate hue kavi yeh likhte hai ki hame nadiyon ki suraksha karni chahiye.

Similar questions