Geography, asked by Ayojoe5444, 10 months ago

हिमालय की नदियों की तीन विशेषताएँ बताएँ । उदाहरण देकर उनकी पुष्टि करें ।

Answers

Answered by shreekant16
16

Explanation:

1.सालों भर बहती हैं।

2. अधिकतर बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं ।

3. मुख्य नदियों उद्गम मानसरोवर झील से निकलती है।

Answered by shishir303
7

हिमालयी नदियों की तीन विशेषताएं इस प्रकार हैं...

  1. हिमालय से निकलने वाली सारी नदियां पूरे साल भर जल से भरी हुई रहती हैं। इनमें जल प्रवाह की कभी कमी नहीं होती है।
  2. हिमालय से निकलने वाली नदियां मार्ग बदलती रहती हैं और अलग-अलग नदियों में परिवर्तित हो जाती हैं।
  3. हिमालय से निकलने वाली बड़ी नदियां आसपास की छोटी नदियों का हरण कर लेती है और यह छोटी नदियां इन्हीं विशाल नदियों में विलीन हो जाती है।

जैसे गंगा, यमुना, सिंधु, ब्रह्मपुत्र आदि नदियां।

#SPJ3

Similar questions