Geography, asked by priyankasinha8210, 7 months ago


हिमालय की तीन समांतर श्रेणियों के नाम एवं उनकी विशेषताएँ बताएँ।​

Answers

Answered by KhushiYadav1426
2

Answer:

यह पर्वत तन्त्र मुख्य रूप से तीन समानांतर श्रेणियां- महान हिमालय, मध्य हिमालय और शिवालिक से मिलकर बना है जो पश्चिम से पूर्व की ओर एक चाप की आकृति में लगभग २४०० कि॰मी॰ की लम्बाई में फैली हैं।

इस चाप का उभार दक्षिण की ओर अर्थात उत्तरी भारत के मैदान की ओर है और केन्द्र तिब्बत के पठार की ओर। इन तीन मुख्य श्रेणियों के आलावा चौथी और सबसे उत्तरी श्रेणी को परा हिमालय या ट्रांस हिमालय कहा जाता है जिसमें कराकोरम तथा कैलाश श्रेणियाँ शामिल है। हिमालय पर्वत 7 देशों की सीमाओं में फैला हैं। ये देश हैं- पाकिस्तान ,अफगानिस्तान ,भारत ,नेपाल ,भूटान ,चीन और मयन्मार।

Similar questions