हिमालया पर अनुच्छेद लिखिए
Answers
Answer:
दुनिया में बहुत से बड़े पर्वत हैं । हिमालय संसार के सब पर्वतों का राजा है । इसलिए इसे ‘गिरिराज’ भी कहा जाता है । यह सबसे लंबा, सबसे चौड़ा और सबसे ऊँचा पर्वत है । अफगानिस्तान की सीमा से लेकर म्याँमार तक इसका विस्तार है ।
इसकी शाखाएँ रूस और चीन तक जा पहुँची हैं । जिस प्रकार समुद्र अनंत और अथाह है, वैसे ही हिमालय भी विराट् है । हिमालय दो शब्दों से बना है: हिम+ आलय । ‘हिम’ का अर्थ है: बर्फ और ‘आलय’ का अर्थ है: घर; अर्थात् बर्फ का घर । तात्पर्य यह कि हिमालय के ऊपर बारह महीने बर्फ जमी रहती है ।
इसी पर्वत के ऊपर मानसरोवर झील है । उसी के समीप कैलास पर्वत है, जो शिवजी का निवास-स्थान है । हिमालय की ही गोद में देवी पार्वती का जन्म हुआ । हमारे देश के कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम राज्य हिमालय के चरणों में बसे हुए हैं ।
देश की सभी बड़ी नदियाँ जैसे: सिंधु, गंगा, यमुना, कोसी और ब्रह्मपुत्र हिमालय से ही निकली हैं । इसकी सबसे ऊँची चोटी का नाम एवरेस्ट है, जो २९,००० फीट ऊँची है । इस चोटी पर सबसे पहले सन् १९५३ में शेरपा तेनसिंह ने चढ़ने में सफलता प्राप्त की । हिमालय का मनोहारी दृश्य संसार में बेजोड़ माना जाता है ।
दार्जिलिंग का सूर्योदय और कश्मीर का सूर्यास्त देखते ही बनता है । दूर-दूर से पर्यटक दार्जिलिंग में सुबह का दृश्य देखने के लिए इकट्ठा होते हैं । सूर्य की पीली किरणें बर्फ के ऊपर पड़ती हैं तो सारा पहाड़ सोने-सा चमकने लगता है; फिर थोड़ी ही देर में वह चाँदी का पहाड़ हो जाता है ।
ऐसे ही हिमालय क्षेत्र में लगे चाय के बगीचे, अपने आप उगे जंगल, स्थान-स्थान पर झरने, विभिन्न पशु-पक्षियों की मधुर आवाजें मन को मोहनेवाली होती हैं । देहरादून, नैनीताल, शिमला और मसूरी अपने ढंग से बेजोड़ पहाड़ी शहर हैं । बदरीनाथ का तीर्थ हिमालय में ही है । हिमालय की गोद में बसा कश्मीर तो पृथ्वी का स्वर्ग ही है । कश्मीर की प्राकृतिक छटा देखने के लिए लाखों यात्री हर वर्ष वहाँ जाते हैं ।
१. हिमालय से नदियों को वर्ष भर जल मिलता है, जिससे भारत हरा-भरा बना हुआ है ।
२. हिमालय रूस की ओर से आनेवाली उत्तर की ठंडी हवाओं को रोकता है, जिससे देश की जलवायु बिगड़ने नहीं पाती ।
३. हिमालय से टकराकर मानसून भारत में वर्षा कराता है ।
४. पूरे हिमालय क्षेत्र में बड़े-बड़े जंगल हैं, जिनसे इमारती और जलाने की लकड़ियाँ प्राप्त होती हैं ।
५. हिमालय क्षेत्र में उपयोगी जड़ी-बूटियाँ पाई जाती हैं, जिससे औषधियाँ तैयार की जाती हैं ।
६. हिमालय क्षेत्र में अनेक खानें हैं, जिनसे देश की समृद्धि बढ़ती है ।
७. हिमालय क्षेत्र में बहुत से जंगली पशु पाए जाते हैं, जिनका चमड़ा, मांस और हड्डियाँ काम में आती हैं ।
८. हिमालय उत्तर से आनेवाले शत्रुओं से देश की रक्षा करता है ।
९. अपनी सुंदरता और प्राकृतिक छटा के कारण हिमालय ने कवियों को प्रेरणा दी है । कवि कालिदास इससे विशेष रूप से प्रभावित थे ।
Answer:
यह संसार का सबसे ऊंचा पर्वत हैं। हिमालय को गिरिराज के नाम से पुकारा जाता है और हिमालय शब्द को दो अलग-अलग शब्दों को जोड़कर बनाया गया है। हिम और आलय इसका अर्थ होता है बर्फ का घर। हिमालय का विस्तार भारत, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल और चीन तक फैला हुआ है और संसार की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट वी हिमालय की ही चोटी हैं। हिमालय हमारा प्राचीन समय से रक्षा करता आ रहा हैं। हिमालय में साल भर बर्फ पड़ती है।
हिमालय की लंबाई 2500 किलोमीटर और चौड़ाई 612,021 वर्ग किलोमीटर हैं। हिमालय एक प्रकार का प्राकृतिक सौंदर्य है और यहां पर कई अलग-अलग प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियां भी उपलब्ध हैं। हिमालय हमारी पृथ्वी पर लगभग 70 करोड वर्ष पुराना हैं। हिमालय पर्वत हमारे देश भारत को मध्य एशिया और तिब्बत के पठार से अलग करता हैं। यह भारत की उत्तर सीमा में एक बहुत ही मजबूत दीवार हैं।
हिमालय पर्वत का महत्व हमारे जीवन में प्राचीन काल से रहा हैं। यह भी कहा जाता है कि हिमालय में शिव जी का आवास है और हिमालय से ही गंगा, यमुना, गंगोत्री जैसी कई पवित्र नदिया निकलती हैं। हिमालय एक प्रकार का बहुत ही पवित्र स्थान हैं। और इस स्थान को देवों का क्षेत्र भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर बद्रीनाथ, केदारनाथ, अमरनाथ और ऋषिकेश जैसे कई महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल उपस्थित हैं। हिमालय में उपस्थित कश्मीर की घाटी दुनिया भर में एक बहुत ही बड़ी और खूबसूरत घाटी है, जो कि फूल और उद्यानों से हमेशा भरी रहती हैं।