Hindi, asked by rohit157671, 4 months ago

हिमालय से लेकर कन्याकुमारी तक किनकी समस्या एक समान थी
1)किसानो कि
2)नेताओं कि
3)सैनिकों की
4)कर्मचारीयो की ​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲  (1) किसानो की

✎... हिमालय से लेकर कन्याकुमारी तक किसानों की समस्या एक समान थी। आजादी से पूर्व किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। हिमालय से लेकर कन्याकुमारी तक लगभग किसानों की समस्या लगभग एक समान ही थी। इन किसानों को जमीदारों और महाजनों के शोषण का शिकार होना पड़ता था। इनका पूरा जीवन कर्ज लेने और चुकाने में ही बीत जाता था। कृषि द्वारा जितनी आए होती थी, उससे अधिक उन्हें लगान देना पड़ता था। अनेक किसान भुखमरी की जिंदगी जीते थे। कठोर परिश्रम करने के बाद भी उनका जीवन स्तर बेहद निम्न होता था और इनका शोषण कर जीने वाले जमीदार एवं महाजन ऐशो-आराम की जिंदगी जीते थे।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions