Social Sciences, asked by cabhi9777, 4 months ago

हिमालय तथा प्रायद्वीपीय नदियों के मुख्य अंतरों को स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by 1984premakumari
30

Answer:

हिमालय की नदियाँ बारहमासी होती हैं जबकि प्रायद्वीपीय नदियाँ मौसमी होती हैं और प्रायः मानसून में प्रवाहित होती हैं। हिमालयी नदियाँ अपने विकास क्रम में नवीन हैं और नवीन वलित पर्वतों के मध्य प्रवाहित होती हैं, जबकि प्रायद्वीपीय नदियाँ प्रौढ़ावस्था में हैं और प्रायद्वीपीय पठारों से होकर प्रवाहित होती हैं।

hope it is helpful

mark me as brainlist

Answered by mk9687734
3

Answer:

Explanation:

हिमालय नदियां =

यह अधिकतर बारहमासी नदियां हैं

अपने उद्गम से हैं समुंदर में मिलने तक इनका अपवाह क्षेत्र बहुत लंबा होता है

यह विस्तृत डेल्टा बनाती है

प्रायद्वीपीय नदियां =

यह अधिकांश मौसमी नदिया होती है इनका प्रवाह वर्षा पर निर्भर करता है

प्रायद्वीपीय नदियों का अपवाह छोटा क्षेत्र होता है और यह अपेक्षाकृत छिछली होती है

इन नदियों द्वारा बनाए गए डेल्टा अपेक्षाकृत छोटे होते हैं

प्लीज मार्कस ब्रेन लिस्ट

Similar questions