हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती' कविता के अनुसार गोताखोर सिन्धु में डुबकियाँ क्यों लगाता है ? *
Answers
O हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती' कविता के अनुसार गोताखोर सिन्धु में डुबकियाँ क्यों लगाता है ?
► ‘हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती’ कविता में गोताखोर सिंधु में मोती पाने के लिए डुबकियां लगाता है।
मोती पाने के प्रयास में जब गोताखोर सिंधु में डुबकियां लगाता है, तो कई बार उसे खाली हाथ लौटना पड़ता है। गहरे सिंधु में जाकर डुबकियां लगाकर अथक परिश्रम करने के बाद भी खाली हाथ लौटने पर कई बार उसे निराशा हो जाती है, लेकिन वह अपनी हिम्मत नहीं हारता और निरंतर प्रयास करता रहता है। हिम्मत ना हार कर निरंतर प्रयास करते रहने के इस गुण के कारण अंततः उसे सफलता मिलती है और उसे मोती प्राप्त हो जाता है। इसीलिए ‘हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती’ कविता में कवि ने निरंतर प्रयत्नशील रहने का संदेश दिया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○