Hindi, asked by priyasatya489, 8 months ago

हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती पोयम पूरी चाहिए​

Answers

Answered by kumarekiran070
1

Answer:

लहरों से डर कर नौका पार नहींं होती

हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती

नन्ही चींटीं जब दाना ले कर चढ़ती है

चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है

मन का विश्वास रगॊं मे साहस भरता है

चढ़ कर गिरना, गिर कर चढ़ना न अखरता है

मेहनत उसकी बेकार नहीं हर बार होती

हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती

डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाता है

जा-जा कर खाली हाथ लौट कर आता है

मिलते न सहज ही मोती गेहरे पानी में

बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती

हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो

क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो

जब तक न सफल हो नींद-चैन को त्यागो तुम

संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम

कुछ किए बिना ही जयजयकार नहींं होती

हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती

Similar questions