Hindi, asked by sriautojamua, 11 months ago

'हिम्मत और जिंदगी' शीर्षक इस निबंध से आपको क्या संदेश मिलता है?​

Answers

Answered by bhatiamona
3

हिम्मत और जिंदगी' शीर्षक निबंध से संदेश :

हिम्मत और जिंदगी रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखी गई है | इस निबंध से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करनी चाहिए | जिन लोगों को आराम आसानी से मिल जाता है , वह लोग ज़िन्दगी के असली जीवन का आनन्द नहीं मिल पाता है | असली जीवन का आनन्द को पसीना बहाना , मेहनत करना होता है | हमें जीवन में मेहनत करके आगे बढ़ना चाहिए , आपके लक्ष्य को पूरा करना चाहिए | जीवन को हिम्मत से जीना चाहिए | ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है |

Similar questions