Hindi, asked by kangalirohit34, 4 months ago

हिमिनिड की दो विशेषताए​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

होमोनिड : 'होमिनिड' होमिनिडेइ (Hominidae) नामक परिवार के सदस्य होते हैं इस परिवार में सभी रूपों के मानव प्राणी शामिल हैं। होमिनिड समूह की अनेक विशेषताएँ हैं जैसे - मस्तिष्क का बड़ा आकार, पैरों के बल सीधे खड़े होने की क्षमता, दो पैरों के बल चलना, हाथ की विशेष क्षमता जिससे वह औजार बना सकता था और उनका इस्तेमाल कर सकता था।

Answered by vaishnavithorave
0

Explanation:

होमिनिड की विशेषताएँ निम्न हैं

(i) थोड़ा बड़ा मस्तिष्क

(ii) ये सीधे खड़े होकर पिछले दो पैरों के बल चलते थे

(iii) इनके हाथ विशेष किस्म के होते थे जिसके सहारे ये हथियार बना सकते थे और इन्हें इस्तेमाल कर सकते थे |

होमिनिड्स बीपेडल हैं और बड़े मस्तिष्क हैं। उनके पास सीधे चलने के लिए कई कंकाल अनुकूलन हैं, जैसे कि घुमावदार कशेरुक और कोण वाली महिलाएं। होमिनिड्स omnivores बन गए और खाना पकाने का विकास किया, जिससे उनके दांत और जबड़े छोटे हो गए

Similar questions