Hindi, asked by arti709341, 9 months ago

हिमानी कॉस्मेटिक प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली को कुछ कलर को की आवश्यकता है अपनी योग्यता का विवरण देते हुए एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कीजिए

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

Your answer is here.....................

Attachments:
Answered by yakshitakhatri2
9

Aɴsᴡᴇʀ ⚕︎

────────────────────────

सेवा में,

प्रबंधक महोदय,

हिमानी कॉस्मेटिक्स प्रा. लिमिटेड,

पंडारा रोड, नई दिल्ली l

विषय - क्लर्कों की भरती के संबंध में l

महोदय,

20 अक्टूबर, 20XX को प्रकाशित नवभारत टाइम्स समाचार पत्र से ज्ञात हुआ कि आपके कार्यालय को कुछ क्लर्कों . की आवश्यकता है। प्रार्थी भी अपनी योग्यता एवं अनुभव का संक्षिप्त विवरण देते हुए अपना आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर रहा है, जिसका विवरण निम्नलिखित है –

नाम – राजीव कुमार l

पिता का नाम – उदय पाल l

जन्म तिथि – 20 नवंबर, 1995 l

पत्राचार का पता – 128/3 रामा भवन, चूना फैक्ट्री रोड, सतना (म०प्र०) l

शैक्षिक योग्यता –(refer to attachment)

आशा है कि आप मेरी योग्यताओं पर विचार करते हुए सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करेंगे।

सधन्यवाद,

भवदीय,

राजीव कुमार,

कक्षा

संलग्नक – प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र-X

प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र-XII

प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र-बी०ए०

प्रमाण पत्र, कंप्यूटर डिप्लोमा l

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

Mark as brainliest ✔

Attachments:
Similar questions