History, asked by yadavsubhash12344, 5 months ago


होमिनिट एवं होमिनॉइड अंतर-​

Answers

Answered by shraddhaprajapat
1

Answer:

होमोनिड और होमोनाइड में अंतर -

होमोनिड :

(i) इनका होमोनाइडो की तुलना में मस्तिष्क छोटा होता था |

(ii) ये सीधे खड़े होकर पिछले दो पैरों के बल चलते थे |

(iii) इनके हाथ विशेष किस्म के होते थे जिसके सहारे ये हथियार बना सकते थे और इन्हें इस्तेमाल कर सकते थे |

(iv) इनकी उत्पति लगभग 56 लाख वर्ष पूर्व माना जाता है |

होमोनाइड :

(i) इनका मस्तिष्क होमोनिड की तुलना में बड़ा होता है |

(ii) वे चौपाए थे, यानी चारों पैरों वेफ बल चलते थे, लेकिन उनवेफ शरीर का अगला हिस्सा और अगले दोनों पैर लचकदार होते थे।

(iii) इनकी हाथों की बनावट भिन्न थी और ये औजार का उपयोग करना नहीं सीखे थे |

(iv) इनकी उत्पति होमोनीडों की उत्पत्ति से पहले का माना जाता है |

होमोनिडों के अफ्रीका में उदभव के प्रमाण -

Similar questions