Social Sciences, asked by kesharisandhya60, 1 month ago

हॉमी स्मिथ और जान कार्बोस में दो समानताएं बताइए।​

Answers

Answered by Anonymous
10

Answer:

दो काले अमरीकी धावकों ने मेक्सिको ओलंपिक में स्वर्ण और कांस्य पदक जीत कर इतिहास बनाने के बाद पदक पायदान पर खड़े हो कर मौन विरोध कर इतिहास रच दिया.

टॉमी स्मिथ और जॉन कार्लोस ने 200 मीटर की दौड़ जीतने के बाद पदक समारोह में अमरीकी राष्ट्रीय गान की धुन बजते समय अपने सिर झुका कर हाथों में काले दस्ताने पहन कर रंगभेद के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.

इन लोगों ने हाथ में काले दस्ताने के अलावा काले मोज़े पहने थे और इनके पावों में जूते नहीं थे. स्मिथ की गर्दन में एक काला रुमाल भी लिपटा था. पदक समारोह के बाद जब यह लोग वापस लौट रहे थे तब बहुत से दर्शकों ने अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया.

Answered by shishir303
0

टॉमी स्मिथ और जान कार्बोस में दो समानताएं बताइए।​

टॉमी स्मिथ और जॉन कार्लोंस में दो समानताएं इस प्रकार हैं...

टॉमी स्मिथ और जॉन कॉर्लो दोनों एफ्रो अमेरिकन अश्वेत खिलाड़ी थे, जो अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक थे।

टॉमी स्मिथ और जॉन कार्लोंस दोनों ने ही 1968 के मेक्सिको ओलंपिक में पदक जीते थे।

व्याख्या :

टॉमी स्मिथ और जॉन कार्लोस 1968 के मेक्सिको ओलंपिक में रंगभेद के प्रति अपने खुले विरोध के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मेक्सिको ओलंपिक में स्वर्ण पदक और कांस्य पदक जीतकर पदक पायदान पर खड़े होते समय अमेरिका की रग भेद की नीति का विरोध किया और अमेरिकी राष्ट्रगान की धुन बसते समय अपने सर को झुका कर अपने हाथों में काले दस्ताने पहनकर रंगभेद की नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने हाथों में काले दस्ताने के अलावा पैरों में काले मोजे पहन रखे थे और पैरों में जूते नहीं थे।

#SPJ3

Learn more...

क्या व्यक्ति अर्थशास्त्र को सार्वभौमिक विश्लेषण माना जा सकता है

https://brainly.in/question/29374734

सूक्ष्म अर्थव्यवस्था के उपयोगिता लिखिये।

https://brainly.in/question/29346957

Similar questions